Wednesday, December 12, 2007

अपना चिट्ठा/जालस्थल लुटेरों से बचायें 1

जालस्थलों के लुटेरे? जी हां, मेरे जालस्थल दो बार अमरीकी जाल-डाकू लूट चुके हैं. जो मेरी मिल्कियत थी वह क्षण भर में उनकी हो गई, एवं वापसी के लिये दोनों बार उन्होंने एक बहुत बडी फिरौती मांगी. राशी इतनी बडी थी कि मैं वह फिरौती न दे सका, और मुझे अपने दोनों जालस्थल खोने पडे.

यह आपके साथ भी हो सकता है — यदि आप सावधानी न बरतें. यह बहुत कम चिट्ठाकर एवं जालस्वामी लोग जानते हैं कि यदि उनके पास अपने खुद का डोमेन हो तो उसके ऊपर बहुतों की नजर हो सकती है, एवं मौका मिलने पर वे इसे आप से छिना लेंगे. उदाहरण सहित पेश है सम्बन्धित जानकारी.

यदि आपके जालस्थल/डोमेन में निम्नलिखित बातों में से एक या अधिक बातें हों तो आपका जालस्थल लूट का लक्ष्य बन सकता है:

1. आपका जालस्थल लूट का लक्ष्य बन सकता है: यदि आपका Com, Org या Net डोमेन किसी प्रसिद्ध कम्पनी, संस्था, विद्यालय, या व्यापार प्रतिष्टान के लिये उपयोगी एवं आकर्षक हो. उदाहरण के लिये मेरा पहला डोमेन जो लुट गया वह था, CalvinSchool.Com एवं उस पर “बिकाऊ है” लगा हुआ है. चूंकि केल्विन पाश्चात्य राज्यों मे बहुत प्रसिद्ध नाम है, एवं चूंकि केल्विन स्कूल नामक सैकडों छोटे बडे विद्यालय एवं संस्थान हैं, मेरे डोमेन को प्राप्त करने में उनकी रुचि बहुत थी. (मैं उस समय जाल-नौसीखिया था, एवं इस बात को नहीं जानता था). जालस्थल मैं ऐसे कई “भूमिहर” हैं जो इस तरह के आकर्षक डोमेनों को हडप कर ऐसे लोगों को बेच देते है. कई बार खरीददार जानता है कि यह हडपी हुई सम्पत्ति है, लेकिन अधिकतर मामलों में जाल-डाकू अपने पेशे को रहस्य रखते है, एवं खरीददार उनके द्वारा की गई हडपलूट आदि के बारें में अज्ञान होता है.

2. आपका जालस्थल लूट का लक्ष्य बन सकता है: यदि आपका Com, Org या Net डोमेन प्रति दिन सैकडों पाठकों को आकर्षित करता है. यदि प्रतिदिन संख्या हजारों में है तो खतरा ही खतरा है. सम्भावना इस बात की है कि आपकी असावधानी का लाभ उठा कर अश्लील चित्रों के जालव्यापारी आपका जालस्थल लूट लेंगे. कारण यह है कि वे हजारों पाठक जो इस जालस्थल पर आने के आदी हैं, वे इन लोगों को एक बंधीबंधाई भीड प्रदान करते है. उन नये मालिकों को हमेशा इस बात की उम्मीद रहती है कि इनमें से कम से कम कुछ उनके व्यभिचार-व्यापार के ग्राहक बन जायेंगे.

3. आपका जालस्थल लूट का लक्ष्य बन सकता है: ऊपर से यदि आपके डोमेन का नाम यदि बहुत आकर्षक है, या किसी प्रसिद्ध डोमेन से मिलताजुलता है तो खतरा कई गुना हो जाता है क्योंकि इस तरह के जालस्थलों को अपने आप काफी पाठक मिल जाते है. उदाहण के लिये, किसी प्रसिद्ध खिलाडी या अभिनेता का नाम सोच लीजिये. उनके प्रशंसक अपने आप उनके नाम के Com, Org या Net डोमेन तलाश करेंगे. अत: जाल डाकुओं के लिये यह बहुत आकर्षक है. [शेष आगले लेखों में]

आपने चिट्ठे पर विदेशी हिन्दी पाठकों के अनवरत प्रवाह प्राप्त करने के लिये उसे आज ही हिन्दी चिट्ठों की अंग्रेजी दिग्दर्शिका चिट्ठालोक पर पंजीकृत करें. मेरे मुख्य चिट्टा सारथी एवं अन्य चिट्ठे तरंगें एवं इंडियन फोटोस पर भी पधारें. चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: विश्लेषण, आलोचना, सहीगलत, निरीक्षण, परीक्षण, सत्य-असत्य, विमर्श, हिन्दी, हिन्दुस्तान, भारत, शास्त्री, शास्त्री-फिलिप, सारथी, वीडियो, मुफ्त-वीडियो, ऑडियो, मुफ्त-आडियो, हिन्दी-पॉडकास्ट, पाडकास्ट, analysis, critique, assessment, evaluation, morality, right-wrong, ethics, hindi, india, free, hindi-video, hindi-audio, hindi-podcast, podcast, Shastri, Shastri-Philip, JC-Philip

1 comment:

Sanjay Gulati Musafir said...

अच्छी जानकारी। आगे पढने की इच्छा रहेगी।